भारत और विदेश से संबन्धित Daily Current Affairs December , 2021 करेंट अफेयर्स के सवाल और जबाब हिन्दी में प्रकाशित किए गए सभी करेंट अफेयर्स प्रश्नोत्तरी आने वाली परिक्षाओ जैसे SSC, CGL, UPSC, BANK, RAILWAYआदि की परिक्षाओं के लिए सहायक होगी। Daily Current affairs December 12, 2021 के बारें में यदि आपका कोई प्रश्न है तो कृप्या कमेंट सेक्सन के माध्यम से हम तक पहुॅचाएं।

1.हाल हीं में हेलीकाप्टर हादसे में जान गवाने वाले इंडिया के 27वें सेनाध्यक्ष का नाम क्या था.
(A)जनरल बिपिन रावत
(B)जनरल बिपिन सिंह
(C)जनरल मनोज रावत
(D)जनरल मनोज सिंह

Show Answer
उत्तर: (A) जनरल बिपिन रावत

देश के पहले चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (CDS) जनरल बिपिन रावत 8 दिसंबर 2021 को तमिलनाडु के कुन्नूर में हुए हेलिकॉप्टर हादसे में पत्नी मधुलिका रावत और 11 अन्य अफसरों और सहयोगियों के साथ हो गयी. जनरल बिपिन रावत भारत के 27वें सेनाध्यक्ष थे.

 

2. महासचिव एंटोनियों गुटेरेस ने कैथरीन रसैल को संयुक्त राष्ट्र की किस एजेंसी का प्रमुख नियुक्त किया है?
(A)संयुक्त राष्ट्र कोष
(B)अंतर्राष्ट्रीय मॉनीटरी फंड
(C)खाद्य एवं कृषि संगठन
(D)अंतर्राष्ट्रीय श्रम संघ

Show Answer
उत्तरः (A) संयुक्त राष्ट्र कोष

महासचिव एंटोनियों गुटेरेस ने हाल ही में अमेरिकी राष्टपति जो बाइडेन की सहायक कैथरीन रसेल को संयुक्त राष्ट्र की एजेंसी संयुक्त राष्ट्र बाल कोष (यूनिसेफ) का प्रमुख नियुक्त किया है। उन्होनें वर्ष 2013 से 2017 तक वैश्विक महिलाओं के मुद्दों के लिए विदेश विभाग के राजदूत के रूप् में भी किया है। वे हेनरीटा फोर का स्थान लेंगी।

 

3. निम्न मे से किसने हाल ही मे ‘‘वर्ल्ड टैलेन्ट रैकिंग रिपोर्ट’’ प्रकाशित की है?
(A)विश्व बैंक
(B)यूनेस्को
(C)आईएमडी वर्ल्ड कॉम्पिटिटिव सेंटर
(D)आईएमएफ

Show Answer
उत्तरः (C) आईएमडी वर्ल्ड कॉम्पिटिटिव सेंटर
आईएमडी वर्ल्ड कॉम्पिटिटिव सेंटर ने हाल ही मे अपनी ‘‘वर्ल्ड कॉम्पिटिटिव सेंटर ने हाल ही मे अपनी ‘‘वर्ल्ड टैलेंट रैंकिंग रिपोर्ट’’ प्रकाशित की है। इस रिपोर्ट में 2021 में रैंकिंग में यूरोप का दबदबा रहा है। इस सूची में टॉप 10 देश इसी क्षेत्र से है। इस रिपोर्ट में स्विट्रजरलैंड पहले स्थान पर रहा है। यूएई ने अपनी वैश्विक प्रतिभा रैंकिंग में सुधार जारी रखा है।

 

4. निम्न मे से किस कंपनी ने वर्ष 2022 तक 1 लाख से अधिक शिक्षार्थियों को प्रशिक्षण देने के उद्देश्य से साइबर सुरक्षा कौशल कार्यक्रम शुरू किया है।
(A)फेसबुक
(B)ट्विटर
(C)माइक्रोसॅाफट
(D)गुगल

Show Answer
उत्तर: (C) माइक्रोसाफ्ट
माइक्रोसाफ्ट कंपनी पें हाल ही में वर्ष 2022 तक 1 लाख से अधीक शिक्षार्थियों को प्रशिक्षण देने के उद्देश्य से साइबर सुररक्षा कौशल कार्यक्रम शुरू किया है। जिसका उद्देश्य कौशल अंतर को दूर करना और साइबर में सुरक्षा में कैरियर के लिए भारत के कार्यबल को तैयार करना है साथ ही छात्रों को सुरक्षा अनुपालन और पहचान की बुनियादी बातों के साथ व्यवहारिक अनुभव देना है।

 

5. पेटीएम पेमेंट्स बैंक को हाल ही मे किसके द्वारा अनुसूचित बैंक का दर्जा दिया गया है?
(A)वित्त मंत्रालय
(B)केन्द्र सरकार
(C)भारतीय रिजर्व बैंक
(D)गृह मंत्रालय

Show Answer
उत्तर : (C) भारतीय रिजर्व बैंक

पेटीएम पेमेंट्स बैंक को हाल ही मे भारतीय रिजर्व बैंक के द्वारा अनुसूचित बैंक का दर्जा दिया गया है। पेटीएम पेमेंट्स बैंक को भारतीय रिजर्व बैंक अधिनियम 1934 की दूसरी अनुसूची में शामिल किया गया है। यह बैंक 33.3 करोड़ पेटीएम वॉलेट का समर्थन करता है।

 

6. निम्न मे से किस राज्य के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने ‘‘दूध मूल्य प्रोत्साहन’’ योजना शुरू की है?
(A)केरल
(B)उत्तर-प्रदेश
(C)मध्य-प्रदेश
(D)उत्तराखण्ड

Show Answer
उत्तरः उत्तराखण्ड

उत्तराखण्ड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने हाल ही मे देहरादून में राज्य के लगभग 53000 लोंगों को लाभान्वित करने के लिए प्रोत्साहन देने के लिए ‘‘दूध मूल्य प्रोत्साहन’’ योजना शुरू की है। उत्तराखण्ड सरकार ने उत्तराखण्ड मे 500 दूध बिक्री केन्द्र खोलने के लिए 444.62 करोड़ रुपये खर्च करने का लक्ष्य रखा है।

 

7. डीआरडीओ आौर किसने हाल ही मे पोखरण परीक्षण रेंज मे स्वदेश में ही निर्मित स्टैंड-ऑफ एंटी टैंक मिसाइल का सफल परीक्षण किया है?
(A)भाभा
(B)निति आयोग
(C)भारतीय वायु सेना
(D)भारतीय थल सेना

Show Answer
उत्तरः (C) भारतीय वायु सेना

रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (डीआरडीओ) और भारतीय वायु सेना (आईएएफ) ने हाल ही में पोखरण रेंज में स्वदेश में ही निर्मित स्टैंड-ऑफ एंटी टैंक मिसाइल का सफल परीक्षण किया है। इस मिसाइल को हैदराबाद के अनुसंधान केंद्र और डीआरडीओ की प्रयोगशालाओं के समन्वय एवं उद्योगों की भागीदारी के साथ डिजाइन तथा विकसित किया गया है।

 

8. प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी हाल ही में किस राज्य के बलरामपुर में सरयू नहर राष्ट्रीय परियोजना का उद्घाटन किया है?
(A)महाराष्ट्र
(B)उत्तर-प्रदेश
(C)मध्य-प्रदेश
(D)हरियाणा

Show Answer
उत्तरः (B) उत्तर-प्रदेश

प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने हाल ही में उत्तर-प्रदेश के बलरामपुर में सरयु नहर राष्ट्रीय परियोजना का उद्घाटन किया है। प्रधानमंत्री ने कहा कि जब इस परियोजना पर काम शुरू हुआ था। तो इसकी लागत 100 करोड़ रुपये से भी कम थी। आज ये लगभग 10 हजार करोड़ रुपये खर्च करने के बाद पूरी हुई है।

 

9. निम्न मे से किसने जम्मू-कश्मीर मे 1000 अटल टिंकरिंग लैब स्थापित करने की योजना बनाई है?
(A)निति आयोग
(B)शिक्षा आयोग
(C)संस्कृति आयोग
(D)योजना आयोग

Show Answer
उत्तरः (A) निति आयोग

निति आयोग ने हाल ही मे जम्मू-कश्मीर में 1000 अटल टिंकरिंग लैब स्थापित करने की योजना बनाई है। जबकि वित्तीय वर्ष 2021-22 में 1000 अटल टिंकरिंग प्रयोगशालाओं में से 187 की स्थापना की जाएगी। अटल टिंकिंरंग लैब भारत में केन्द्र्र सरकार के अटल इनोवेशन मिशन के तहत एक उप-मिशन है।

 

10. निम्न मे से कौन सी भारत की पहली एयरलाइन है जिसने ईएसजी रिपोर्ट लॉन्च की है?
(A)इंडिगो
(B)एयर इंडिया
(C)एयर गो
(D)किंगफिशर

Show Answer
उत्तरः (A) इंडिगो
इंडिगो भारत की पहली एयरलाइन है जिसने ईएसजी रिपोर्ट लॉन्च की है। इंडिगो ने सीएसआईआर-आईआईपी देहरादून के साथ भारत और दुनिया भर में स्थायी विमानन ईंधन की तैनाती में हाथ मिलाने के लिए एक समझौते पर हस्ताक्षर किए है। जिसके तहत इंडिगो और सीएसआईआर-आईआईपी तकनीकी-वाणिज्यिक व्यवहार्यता पर आधारित एसएएफ के लिए परियोनाओं की व्यवस्था करेंगे।

 

Read More General Knowledge and current Affairs:

Daily Current Affairs December 11 2021

Read more GK  Quizzes