भारत और विदेश से संबन्धित Daily Current Affairs December , 2021 करेंट अफेयर्स के सवाल और जबाब हिन्दी में प्रकाशित किए गए सभी करेंट अफेयर्स प्रश्नोत्तरी आने वाली परिक्षाओ जैसे SSC, CGL, UPSC, BANK, RAILWAYआदि की परिक्षाओं के लिए सहायक होगी। Daily Current affairs December 26, 2021 के बारें में यदि आपका कोई प्रश्न है तो कृप्या कमेंट सेक्सन के माध्यम से हम तक पहुॅचाएं।

1. सामाजिक न्याय 2021 के लिए पर्यावरणविद् डॉ अनिल प्रकाश जोशी को हाल ही मे किस अवार्ड से सम्मानित किया गया है?
(A) महात्मा गॉधी अवार्ड
(B) इंदिरा गॉधी अवार्ड
(C) मदर टेरेसा मेमोरियल अवार्ड
(D) सरदार पटेल अवार्ड

Show Answer
उत्तरः मदर टेरेसा मेमोरियल अवार्ड
सामाजिक न्याय 2021 के लिए पर्यावरणविद् डॉ अनिल प्रकाश जोशी को हाल ही मे मदर टेरेसा मेमोरियल अवार्ड से सम्मानित किया गया है। अर्थ शॉट प्राइज के विजेता विद्युत मोहन और उत्तराखण्ड की एक युवा पर्यावरण कार्यकर्ता रिधिमा पांडे भी इस पुरस्कार से सम्मानित किये गये है।

 

2.इनमे से किस राज्य के पर्यटन और पर्यावरण मंत्री आदित्य ठाकरे ने बस यात्रा के लिए चलो मोबाइल ऐप और स्मार्ट कार्ड लॉन्च किया है?
(A) पंजाब
(B) जम्मू और कश्मीर
(C) मध्य-प्रदेश
(D) महाराष्ट्र

Show Answer
उत्तरः महाराष्ट्र
महाराष्ट्र के पर्यटन और पर्यावरण मंत्री, आदित्य ठाकरे ने हाल ही मेब स टिकटों की डिजिटल और अग्रिम खरीद की सुविधा के लिए चलो मोबाइल ऐप और स्मार्ट कॉर्ड लॉन्च किया है। चलो मोबाइल ऐप यात्रियों को ऑनलाइन बस टिकट खरीदने और बस ई-वॉलेट के माध्यम से बस पास तक पहुॅचने की अनुमति देगा।

 

3.निम्न मे से किस विधानसभा ने हाल ही में धर्म की स्वतंत्रता के अधिकार का संरक्षण विधेयक 2021 पारित किया है?
(A) केरल विधानसभा
(B) कर्नाटक विधानसभा
(C) उत्तर-प्रदेश विधानसभा
(D) मध्य-प्रदेश विधानसभा

Show Answer
उत्तरः कर्नाटक विधानसभा
कर्नाटक विधानसभा ने हाल ही मे धर्म की स्वतंत्रता के अधिकार का संरक्षण विधेयक 2021 पारित किया है। जिसे धर्मांतरण विरोधी बिल के नाम से भी जाना जाता है। इस विधेयक के तहत कोई दोषी पाया जाता है तो तीन से पॉच साल की कैद और 25000 रुपये जुर्माने का प्रावधान है।

 

4.निम्न मे से किस बैंक ने यू थ्रो कैपिटल के साथ एक सह-ऋण समझौते पर हस्ताक्षर किये है?
(A) बैंक ऑफ इंडिया
(B) सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया
(C) स्टेट बैंक ऑफ इंडिया
(D) एक्सिस बैंक

Show Answer
उत्तरः सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया
सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया ने हाल ही मे यू थ्रो कैपिटल के साथ एक सह-ऋण समझौते पर हस्ताक्षर किये है। जिसके तहत अगले वर्ष में मध्यम, लघु और सूक्ष्म उद्यमों को 1000 करोड़ रुपये तक वितरित किये जायेंगे। सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया की स्थापना 21 दिसम्बर 1911 मे महाराष्ट्र के मुम्बई मे हुई थी।

 

5. भारतीय किशोरी अनाहत सिंह अमेरिका में जूनियर स्क्वैश ओपन जीतने वाली कौन से भारतीय महिला बन गयी है?
(A) पहली
(B) दूसरी
(C) तीसरी
(D) चौथी

Show Answer
उत्तरः पहली
भारतीय किशोरी अनाहत सिंह हाल ही मे अमेरिका में जूनियर स्क्वैश ओपन जीतने वाली पहली भारतीय महिला बन गयी है। उन्होने जूनियर यूएस ओपन स्क्वैश टूर्नामेंट की अंडर-15 लड़कियों की श्रेणी जीतकर इतिहास रच दिया है। अनाहत सिंह ने अर्लेन स्पेक्टर सेंटर में खेले गए फाइनल मैच मे मिस्र की जयदा मारेई को हराया है।

 

6. निम्न मे से किस बॉलीवुड अभिनेता ने हाल ही मे अपनी किताब ‘‘बैचलर डैड’’ का विमोचन किया है?
(A) तुषार कपूर
(B) अनिल कपूर
(C) मनीषा कोइराला
(D) अजय देवगन

Show Answer
उत्तरः तुषार कपूर
बॉलीवुड अभिनेता तुषार कपूर ने हाल ही मे अपनी पहली किताब ‘‘बैचलर डैड’’ का विमोचन किया है। उन्होने इस किताब में सिंगल फादर होने के अपने सफर को साझा किया है। अभिनेता ने अपनी किताब ‘‘बैचलर डैड ’’ में थोड़ा अपरंपरागत रोड टू फादरहुड’’ की अपनी यात्रा साझा की है।

 

7. वेस्टइंडीज के किस पूर्व खिलाड़ी को आईपीएल में सनराइजर्स हैदराबाद टीम का बल्लेबाजी कोच नियुक्त किया गया है?
(A) क्रिस गेल
(B) ब्रायन लारा
(C) रिक्की पोंटिग
(D) कार्लोस ब्रथ्वैट

Show Answer
उत्तरः ब्रायन लारा
वेस्टइंडीज के पूर्व खिलाड़ी ब्रायन लारा को हाल ही में आईपीएल में सनराइजर्स हैदराबाद टीम को बल्लेबाजी कोच नियुक्त किया गया है। इसके साथ-साथ वे स्ट्रेटेजिक एडवाइजर की जिम्मेदारी भी निभायेंगे। वीवीएस लक्ष्मण नेशनल क्रिकेट अकादमी में दायित्व लेने के बाद सनराइजर्स ने यह फैसला लिया है।

 

8. भारत इनमें से किस देश की जगह यूनिकॉर्न की मेजबानी करने वाला तीसरा शीर्ष देश बन गया है?
(A) ऑस्ट्रेलिया
(B) अमेरिका
(C) आस्ट्रिया
(D) युनाईटेड किंगडम

Show Answer
उत्तरः युनाईटेड किंगडम
भारत ने हाल ही मे युनाईटेड किंगडम की जगह यूनिकॉर्न की मेजबानी करने वाला तीसरा शीर्ष देश बन गया है। हुरुन रिसर्च इंस्टीट्यूट के द्वारा जारी ऑकड़ों के अनुसार, अमेरिका और चीन, जो पहले दो रैंक पर काबिज है, बहुत आगे है। यूनिकॉर्न ब्रम्हाण्ड के 74 प्रतिशत हिस्से में अमेरिका और चीन है।

 

Read More GK Quiz and Daily current Affairs December 2021:

Daily Current Affairs December 25, 2021

Read more GK  Quizzes