भारत और विदेश से सम्बंधित ’31 जनवरी 2022 current Affairs के सबाल और जबाब’ हिंदी मे प्रकाशित किए गए सभी करेंट अफेयर्स प्रश्नोत्तरी आने वाली SSC, UPSC, Bank, Railway, Clerk, PO परीक्षाओं के लिए सहायक होंगी, Static GK 31 January 2022 के बारे में यदि आपका प्रश्न है तो कृपया कमेंट के जरिए हम तक पहुचाएं.
31 जनवरी 2022 Current Affairs पर प्रश्न और उत्तर – Current Affairs 31 January 2022 in Hindi
प्रश्न 1. लाला लाजपत राय के संदर्भ में निम्नलिखित में से कौन सा कथन असत्य है?
A. उन्होंने जर्मनी के बिस्मार्क की जीवनी लिखी थी।
B. उन्होंने अनहैप्पी इंडिया नामक पुस्तक लिखी थी।
C. उन्होंने स्वदेशी नेशनल बैंक के विचार को बढ़ाते हुए पंजाब नेशनल बैंक की स्थापना की थी।
D. उन्होंने हिंदू रिलीज मूवमेंट की स्थापना की थी।
Show Answer
व्याख्या: 28 जनवरी को लाला लाजपत राय की जयंती थी। उन्होंने इटली के क्रांतिकारियों मैजिनी और गैरीबाल्डी की जीवनिया लिखी थी, न कि बिस्मार्क की । उन्होंने अनहैप्पी इंडिया, यंग इंडिया : एंड इंटरप्रिटेशन, हिस्ट्री ऑफ आर्य समाज, इंग्लैंड डेट्स टू इंडिया जैसी किताबें लिखी थीं ।1897 में ही लाला लाजपत राय ने “हिंदू रिलीफ़ मूवमेंट” की स्थापना की थी और दुर्भिक्ष के शिकार लोगों की मदद करते हुए उन्हें ईसाई मिशनरियों के चंगुल से बचाने की कोशिश की थी।
1886 में उन्होंने DAV movement की स्थापना की थी जिसके जरिये स्वामी दयानंद सरस्वती और आर्य समाज के विचारों के अनुरुप राष्ट्रीय शिक्षा को बढ़ावा देना था।
पहला DAV स्कूल 1 जून 1886 को लाहौर में खोला गया था। बैक टू दी वेद के लक्ष्य के साथ इसने काम किया था। महात्मा हंसराज और पंडित गुरुदत्त विद्यार्थी DAV मूवमेंट के नायकों में से थे।
प्रश्न 2. भारत के किस टाइगर रिजर्व को वर्ष 2022 तक टाइगरों की संख्या को दोगुना करने पर प्रतिष्ठित टीX2 पुरस्कार से सम्मानित किया गया है ?
A. सत्यमंगलम टाइगर रिजर्व
B. मुदुमलाई टाइगर रिजर्व
C. बीआर हिल्स टाइगर रिजर्व
D. बांदीपुर टाइगर रिजर्व
Show Answer
व्याख्या: भारत के तमिलनाडु स्थित सत्यमंगलम टाइगर रिजर्व को वर्ष 2010 के बाद टाइगरों की संख्या को 2022 तक दोगुना करने पर प्रतिष्ठित टीX2 पुरस्कार से सम्मानित किया गया। यह रिजर्व नीलगिरि बायोस्फीयर लैंडस्केप का हिस्सा है। नीलगिरि बायोस्फीयर रिजर्व पर वर्तमान में दुनिया में टाइगरों की सबसे अधिक आबादी है।वर्ल्ड वाइल्डलाइफ फंड (डब्ल्यूडब्ल्यूएफ) इंडिया की एक प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार ये पुरस्कार कंजर्वेशन एश्योर्ड टाइगर स्टैंडर्ड्स, फ्यूना एंड फ्लोरा इंटरनेशनल, ग्लोबल टाइगर फोरम, आईयूसीएन का इंटीग्रेटेड टाइगर हैबिटेट कंजर्वेशन प्रोग्राम,पेंथेरा, यूएनडीपी, द लॉयन्स शेयर, वाइल्ड लाइफ कंजर्वेशन सोसाइटी और डब्ल्यूडब्ल्यूएफ (वर्ल्ड वाइड फंड फॉर नेचर) द्वारा वितरित किए जा रहे हैं।
ये सभी संगठन 13 टाइगर रेंज देशों की 10वीं वर्षगांठ मना रहे हैं, जो 2022 तक बाघों की वैश्विक आबादी को दोगुना करने के लिए प्रतिबद्ध हैं।
प्रश्न 03. हाल ही में किसने अहमदाबाद में साबरमती रिवरफ्रंट पर मिट्टी के कुल्हड़ों से बने महात्मा गाँधी के भित्ति चित्र का अनावरण किया है?
A. राजनाथ सिंह
B. निर्मला सीतारमण
C. अमित शाह
D. हरदीप सिंह पूरी
Show Answer
व्याख्या: केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री श्री अमित शाह ने हाल ही में गुजरात के अहमदाबाद में साबरमती रिवरफ्रंट पर 2975 लाल रंग की ग्लेज्ड मिट्टी के कुल्हड़ों से बने दीवार पर बने महात्मा गाँधी के भित्ति चित्र का अनावरण किया है. यह भित्ति चित्र देशभर से एकत्र की गई मिट्टी से बनाया गया है.
प्रश्न 04. भारतीय नौसेना में विभिन्न नौसैनिक कमांडों के बीच सहयोग बढ़ाने के लिए हाल ही में कौन सा अभ्यास आयोजित किया गया है?
A. पूर्वी लहर
B. पश्चिमी लहर
C. उत्तरी लहर
D. दक्षिणी लहर
Show Answer
व्याख्या: भारतीय नौसेना में विभिन्न नौसैनिक कमांडों के बीच सहयोग बढ़ाने के लिए हाल ही में “पश्चिमी लहर” अभ्यास आयोजित किया गया है जिसमे भारतीय सेना और भारतीय वायु सेना दोनों शामिल हुई है. इस अभ्यास में 40 से अधिक जहाजों और पनडुब्बियों ने भाग लिया है.
प्रश्न 05. एजेंस फ्रैंकाइस डी डेवलपमेंट और किसने हाल ही में नवाचार को बढ़ाने के लिए “स्वच्छता स्टार्ट-अप चुनौती” लांच की है?
A. केंद्र सरकार
B. निति आयोग
C. डिपार्टमेंट ऑफ प्रमोशन ऑफ इंडस्ट्री एंड इंटरनल ट्रेड
D. योजना आयोग
Show Answer
व्याख्या: एजेंस फ्रैंकाइस डी डेवलपमेंट और डिपार्टमेंट ऑफ प्रमोशन ऑफ इंडस्ट्री एंड इंटरनल ट्रेड ने हाल ही में अपशिष्ट प्रबंधन में नवाचार को बढ़ाने के लिए “स्वच्छता स्टार्ट-अप चुनौती” लांच की है. इस चुनौती के टॉप 10 विजेता को 25 लाख रुपये की पुरस्कार राशि दी जाएगी.
प्रश्न 06. भारत और किस देश ने हाल ही में विरासत में मिले विकारों और उभरते व फिर से उभरने वाले संक्रामक रोगों पर एक MoU पर हस्ताक्षर किये है?
A. चीन
B. जापान
C. फ्रांस
D. अमेरिका
Show Answer
व्याख्या: भारत और फ्रांस ने हाल ही में विरासत में मिले विकारों और उभरते व फिर से उभरने वाले संक्रामक रोगों पर एक MoU पर हस्ताक्षर किये है. जिसके तहत दोनों देशों ने एक साथ काम करने, कोशिका जीव विज्ञान, वैक्सीन विकास और अन्य नए तंत्र की पहचान करने और विकसित करने के लिए कार्य करेंगे.
प्रश्न 07. निम्न में से किस देश ने हाल ही में जलवायु से प्रभवित ग्रेट बैरियर रीफ की रक्षा के लिए एक नई योजना लांच की है?
A. जापान
B. चीन
C. अमेरिका
D. ऑस्ट्रेलिया
Show Answer
व्याख्या: ऑस्ट्रेलिया ने हाल ही में जलवायु से प्रभवित ग्रेट बैरियर रीफ की रक्षा के लिए एक नई योजना लांच की है. जिसके सरकार ने 700 मिलियन अमरीकी डालर का पैकेज लॉन्च किया, ताकि कोरल के विशाल नेटवर्क को यूनेस्को की विश्व विरासत सूची से हटाए जाने से रोका जा सके.
प्रश्न 08. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हाल ही में किसकी 92वीं जयंती के अवसर पर पंडित जसराज कल्चरल फाउंडेशन लांच किया है?
A. पंडित जसराज
B. पंडित जवाहरलाल नेहरु
C. पंडित गंगाधर
D. पंडित जेरज
Show Answer
व्याख्या: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हाल ही में दिवंगत भारतीय शास्त्रीय गायक पंडित जसराज की 92वीं जयंती के अवसर पर पंडित जसराज कल्चरल फाउंडेशन लांच किया है. इसका उद्देश्य भारत की राष्ट्रीय विरासत, कला और संस्कृति की रक्षा, संरक्षण, विकास और बढ़ावा देना है.
प्रश्न 09. निम्न में से किसके द्वारा लिखी गयी “ए लिटिल बुक ऑफ़ इंडिया: सेलिब्रेटिंग 75 इयर्स ऑफ़ इंडिपेंडेंस” पुस्तक का विमोचन किया गया है?
A. ऑब्रे बांड
B. रस्किन बॉन्ड
C. विशाल भरद्वाज
D. चेतन भगत
Show Answer
व्याख्या: हाल ही में रस्किन बॉन्ड द्वारा लिखी गयी “ए लिटिल बुक ऑफ़ इंडिया: सेलिब्रेटिंग 75 इयर्स ऑफ़ इंडिपेंडेंस” पुस्तक का विमोचन किया गया है. यह पुस्तक भारत की “भौतिक और आध्यात्मिक” विशेषताओं का मिश्रण है और एक राष्ट्र के रूप में भारत की पिछले 75 वर्षों की प्रगति पर भी प्रकाश डालती है.
प्रश्न 10. टेरापे ने कैशलेस लेनदेन को बढ़ावा देने के लिए हाल ही में किसके साथ साझेदारी की है?
A. माइक्रोसॉफ्ट
B. मास्टर कार्ड
C. वीजा
D. एनपीसीआई इंटरनेशनल
Show Answer
व्याख्या: टेरापे ने हाल ही में कैशलेस लेनदेन को बढ़ावा देने के लिए एनपीसीआई इंटरनेशनल पेमेंट्स लिमिटेड के साथ साझेदारी की है. टेरापे वैश्विक स्तर पर, टेरापे 4.5 बिलियन+ बैंक खातों और 1.5 बिलियन+ मोबाइल वॉलेट में भुगतान की प्रक्रिया करता है.