31.उत्तर प्रदेश में अकबर की रानी जोधाबाई का महल कहाँ पर स्थित है ?
(A) फतेहपुर सीकरी
(B) फिरोजाबाद
(C) आगरा
(D) अकबराबाद
Show Answer
(A) फतेहपुर सीकरी
32.उत्तर प्रदेश के निम्नलिखित में से किस नगर में दियासलाई बनाने का कारखाना नहीं है ?
(A) बरेली
(B) इलाहाबाद
(C) आगरा
(D) सहारनपुर
Show Answer
(C) आगरा
33.उत्तर प्रदेश के किस जिले में त्रिवेणी स्ट्रक्चरल लिमिटेड कारखाना स्थित है ?
(A) मेरठ
(B) रामपुर
(C) कानपुर
(D) इलाहाबाद
Show Answer
(D) इलाहाबाद
34.उत्तर प्रदेश में सीमेंट के कारखाने कहाँ पर स्थित हैं ?
(A) नोएडा व साहिबाबाद
(B) बरेली व रामपुर
(C) मंसूरपुर व नवाबगंज
(D) चुर्क व डल्ला
Show Answer
(D) चुर्क व डल्ला
35.उत्तर प्रदेश का सूक्ष्म यंत्र बनाने का प्रमुख औद्योगिक केंद्र कौन-सा है ?
(A) लखनऊ
(B) हाथरस
(C) कानपुर
(D) गाजियाबाद
Show Answer
(A) लखनऊ
36.उत्तर प्रदेश में मान्यता प्राप्त स्टॉक एक्सचेंज है ?
(A) लखनऊ में
(B) गाजियाबाद में
(C) वाराणसी में
(D) कानपुर में
Show Answer
(D) कानपुर में
37.उत्तर प्रदेश कितने संभागों में विभक्त है ?
(A) 12
(B) 15
(C) 13
(D) 18
Show Answer
(D) 18
38.उत्तर प्रदेश के जिले का सबसे बड़ा अधिकारी क्या कहलाता है ?
(A) जिलाधीश
(B) कानूनगो
(C) तहसीलदार
(D) आयुक्त
Show Answer
(A) जिलाधीश
39.उत्तर प्रदेश की मंत्रिपरिषद किसके प्रति उत्तरदायी होती है ?
(A) राज्यपाल के
(B) विधान परिषद के
(C) मुख्यमंत्री के
(D) विधान सभा के
Show Answer
(D) विधान सभा के
40.पूरे उत्तर प्रदेश को कुल कितने निवार्चन क्षेत्रों में विभाजित किया गया है ?
(A) 405
(B) 450
(C) 480
(D) 404
Show Answer
(D) 404
41.उत्तर प्रदेश के किस स्थान पर महात्मा बुद्ध ने निर्वाण प्राप्त किया था ?
(A) श्रावस्ती
(B) सारनाथ
(C) कुशीनगर
(D) गढ़मुक्तेश्वर
Show Answer
(C) कुशीनगर
42.प्रसिद्ध दशावतार मंदिर उत्तर प्रदेश में कहाँ पर है ?
(A) देवगढ़
(B) कुशीनगर
(C) वाराणसी
(D) सोरों
Show Answer
(A) देवगढ़
43.उत्तर प्रदेश के प्रसिद्ध संगीतज्ञ स्वामी हरिदास किस मुगल शासक के समकालीन थे ?
(A) अकबर
(B) औरंगजेब
(C) शाहजहां
(D) बाबर
Show Answer
(A) अकबर
44.उत्तर प्रदेश में सर्वाधिक प्रचलित लोकनृत्य निम्नलिखित में से कौन-सा है ?
(A) छपेली
(B) नौटंकी
(C) करमा
(D) चौनफुल
Show Answer
(B) नौटंकी
45.उत्तर प्रदेश का कौन-सा लोकनृत्य गुजरात के डांडिया नृत्य जैसा है ?
(A) जागर नृत्य
(B) घरकरही नाच
(C) सयना नृत्य
(D) पाई डण्डा
Show Answer
(D) पाई डण्डा